सुधीर सूरी की हत्या में खालिस्तानी कनेक्शन

 अमृतसर, अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम गोलियां मार कर हत्या करने के मामले में अब आतंकी कनैक्शन जुड़ गया है। कनाडा में बैठे भगोड़े खालिस्तानी आतंकी लखबीर लांडा ने सोशल मीडिया पर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखीबर ने फेसबुक पर लंडा हरिके अकाउंट से पोस्ट कर कहा है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वे सभी तैयारी रखें। सभी की बारी आएगी। सिक्योरिटी लेकर यह ना समझें कि बच जाएंगे। अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है। पुलिस जांच कर रही है कि फेसबुक पोस्ट में कितनी सच्चाई है। हालांकि पिछले दिनों अमृतसर से पकड़े गए तीन आतंकी और तरनतारन में कपड़ा व्यापारी की हत्या में पकड़ गए आतंकियों ने लखबीर लांडा के लिए काम करने का खुलासा किया था। आतंकियों ने बताया कि उन्हें अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या करने के लिए कहा गया था। ऐसे में इस हत्या में आतंकी कनैक्शन जुड़ा होने की संभावना बढ़ गई है। अमृतसर के एस.पी. विशालजीत सिंह का कहना है कि इस पोस्ट की पुलिस जांच कर रही है।