भिलाई। दुर्ग से राजहरा रेल मार्ग के अंतर्गत मरोदा रेलवे स्टेशन के यार्ड में शुक्रवार को यात्री ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में बोगी में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की गंभीरता देखते हुए जानकारी रेलवे के आपदा प्रबंधन एवं एनडीआरफ की टीम को भी दी गई। कुछ ही देर में घटना स्थल पर राहत टीम पहुंच गई व बचाव कार्य शुरू किया गया। आम लोगों को बाद में पता चला कि यह सब रेलवे और एनडीआरफ की टीम की संयुक्त माकड्रिल का हिस्सा था। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक भी मौजूद थे। मरोदा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 10:45 बजे माक ड्रिल शुरू हुआ। यात्री बोगी पटरी से उतरते हैं रेलवे का स्थानीय अमला सक्रिय हो गया और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद रेलवे का आपदा प्रबंधन टीम चरोदा यार्ड से रवाना हुआ। इतना ही नहीं एनडीआरएफ कटक थर्ड बटालियन की टीम जो घटना के वक्त दुर्ग में ही थी उन्हें भी सूचना दी गई। हादसे की जानकारी लगते ही डी मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे।
AD2
Social Plugin