भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महिला के सवाल पर सीएम बघेल ने की घोषणा

 

 राजनांदगांव।  पारधी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाएगा। रीना पारधी ने बोइरडीह बताया कि दो साल से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। इस पर मुख्‍यमंत्री भेंट-मुलाकात के तहत सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजपत्र में प्रकाशित कर जल्द ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। सीएम बघेल ने मंच से अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। पारधी जाति का सर्वे भी करने निर्देश दिए। आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं होने के कारण धनेश्वरी नर्सिंग की पढ़ाई करने में असमर्थ थी। भेंट मुलाकात में धनेश्वरी ने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताई। मुख्यमंत्री ने पढ़ाई के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। धनेश्वरी का चयन नर्सिंग कालेज जगदलपुर के लिए हुवा है। मुख्‍यमंत्री भेंट-मुलाकात के तहत सीएम भूपेश बघेल आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां सीएम बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका में महाराणा प्रताप चौक का अनावरण किया।मुख्यमंत्री बघेल ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया।