जेल में बंद आइएएस समीर बिश्नोई समेत चारों आरोपित आज फिर कोर्ट में पेश

 

 रायपुर। कोयला परिवहन घोटाले में जेल में बंद आइएएस समीर बिश्नोई, मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी (सूर्यकांत का भाई) आज फिर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। कोर्ट ने ईडी को जवाब प्रस्तुत करने के लिए एक दिन का और समय दिया है। इससे पहले आइएएस समीर बिश्नोई, मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी (सूर्यकांत का भाई) की रिमांड को कोर्ट ने एक दिन और बढ़ा दिया है।