जशपुर: संघ सचालक मोहन भागवत रविवार शाम को ही जशपुर पहुंच चुके है। सोमवार को दोपहर 2 बजे मोहन भागवत के कर कमलों से स्व जूदेव की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इस मौके पर न केवल जशपुर बल्कि प्रदेश भर के संघी और जूदेव समर्थको का जमावड़ा लगने जा रहा है। जिस हिसाब से आज के कार्यक्रम की तैयारी की गई है उस हिसाब से संघ प्रमुख को देखने ,सुनने और जूदेव प्रतिमा अनावरण का साक्षी बनने करीब एक लाख लोगो के जुटने की उम्मीद लगाई जा रही है । आज संघ प्रमुख के साथ साथ प्रदेश भर के भाजपा नेताओं को भी शामिल होना है ।
AD2
Social Plugin