मद्रास होटल की दूसरी मंजिल में भीषण आग, लाखों का नुकसान

अंबिकापुर। गुरुवार की देर रात सूरजपुर के मद्रास होटल के द्वितीय तल में भीषण आग लग गई। आग पर नियंत्रण पाने सूरजपुर समेत बिश्रामपुर, अंबिकापुर व बैकुंठपुर की आठ दमकल वाहनों की मदद ली गई। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से बचने होटल मालिक के परिवार समेत स्टाफ ने छतों से कूद कर अपनी जान बचाई। होटल के द्वितीय तल पर संचालित कपड़ों का महासेल पूरी तरह जलकर खाक हो गया।आग से लाखो का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।