राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए डोंगरगांव विधानसभा पहुंचे हैं। भेंट-मुलाकात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों मेरे साथ आये हैं। विधानसभा में बैठकर हम योजना बनाते हैं और सचिवालय में इस पर बारीकी से कार्य होता है फिर जिला प्रशासन इसे कार्यान्वित करता है। यह ठीक से हो रहा है या नहीं, ये जानने आया हूं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके । इसके साथ ही कहा कि कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया जिसका सबको इसका लाभ मिला। गन्ने की अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है। राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको आधार कार्ड से लिंक कर दिया, सबका राशन कार्ड बन गया। इस पर हितग्राही निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार के 9 सदस्य हैं और सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है। नमक, शक्कर मिल रहा है। शक्कर का 17 रुपया है। बाकी निश्शुल्क मिल रहा है।
AD2
Social Plugin