देश-दुनिया में एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ताजा खबर करलिग और लद्दाख से है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने मंगलवार को कहा कि कारगिल, लद्दाख से 191 किमी उत्तर में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के झटके सुबह 10.05 बजे महसूस किए गए। इससे पहले मंगलवार सुबह इंडोनेशिया के बाद सोलोमन द्वीप में मलंगो के दक्षिण पश्चिम में 7.3 तीव्रता का जोरदार भूकंप महसूस किया गया। सुनामी की चेतावनी जारी की जा चुकी है और समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। इससे पहले सोमवार को इंडोनेशिया में विनाशकारी भूकंप आया था। पश्चिमी जावा प्रांत में 5.6 तीव्रता से आए भूकंप ने 162 लोगों की जान ले ली, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यहां मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इंडोनेशिया में जहां राहत तथा बचाव कार्य जारी है, वहीं दुनिया की नजर सोलोमन द्वीप पर है। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
AD2
Social Plugin