भारत के पहले मतदाता नेगी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

शिमला: भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 106 वर्ष के थे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि नेगी ने तीन नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतपत्र के जरिए वोट डाला था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर पर उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि नेगी ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद कुछ दिन पहले वोट दिया था, यह बात उन्हें हमेशा भावुक करेगी। किन्नौर के उपायुक्त आदिब हुसैन सादिक ने कहा कि नेगी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।