रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नैय्यर जी छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के पुरोधा थे। उनके निधन से रायपुर प्रेस क्लब ने अपना अभिभावक खो दिया है। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने कहा कि नैय्यर जी के अध्यक्षीय कार्यकाल में स्थापित सिद्धांत रायपुर प्रेस क्लब की धरोहर हैं। रायपुर प्रेस क्लब उनके सिद्धांतों के मार्गदर्शन में चलता रहेगा। उनका निधन पत्रकारिता के साथ साथ प्रेस क्लब परिवार की निजी क्षति है। जिसकी भरपाई असंभव है। हम विधाता के लेख को स्वीकार करने विवश हैं। परमात्मा छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के पितामह को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा नैय्यर परिवार के साथ ही रायपुर प्रेस क्लब परिवार को यह वज्राघात सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें। छत्तीसगढ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नय्यर जी का आकस्मिक निधन बुुधवार दिनांक 2/10/22 को हो गया। जिनका अंतिम यात्रा समता कालोनी निवास से शुक्रवार 4/10/22 को सुबह 10 बजे मारवाड़ी शमशान घाट के लिए निकाली जाएगी। वे संजय नय्यर के पिताजी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दे ।
रायपुर प्रेस क्लब ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है।
AD2
Social Plugin