जशपुर नगर। झारखंड के टाटा नगर से टमाटर बेचकर वापस लौट रहे पिकअप चालक से अज्ञात लुटरों ने 32 हजार रुपये नगद और मोबाइल लूट लिए। पीड़ित चालक की शिकायत पर अपराध कायम कर,मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना,जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के झारखण्ड और छत्तीसगढ़ की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित ग्राम अबीरा की है। तपकरा थाना में दर्ज कराए शिकायत में पिकअप चालक चन्द्र कुमार सिदार ने बताया कि वह तिलडेगा निवासी गजाधर नगेसिया के पिकअप में एक गाड़ी टमाटर लेकर झारखंड के टाटा शहर के मंडी में बेचने के लिए 21 नवम्बर को गया था।
AD2
Social Plugin