जादू टोना के संदेह में घर के अंदर घुस कर युवती पर हमला

 जशपुर नगर। जादू टोना के संदेह में आरोपित ने आधी रात को घर मे घुस कर युवती पर लाठी से हमला कर,गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार आरोपित आनंद मांझी 23 वर्ष की मां,बीते कुछ समय से बीमार से जूझ रही है। माँ की लंबी बीमारी से मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे आरोपित के मन मे जादू टोना का संदेह घर कर गया।