इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर चरण में पेंच फंस गया है। पहले राहुल रात्रि विश्राम खालसा कालेज में करने वाले थे। मगर राहुल गांधी को धमकी मिलने के बाद शनिवार सुबह स्थान बदलने का फैसला लिया गया था। इसके बाद स्थान बदलकर वैष्णव कालेज कर दिया गया। अब कालेज प्रबंधन जगह देने से हिचक रहा है। अब कांग्रेस पार्टी इंदौर में रात्रि विश्राम के लिए नई जगह तलाशने में जुट गई है। उधर, इंदौर में मिले बम विस्फोट की धमकी वाले पत्र के मामले में पंजाब के करनाल से एक युवक को हिरासत में लिया है। भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर से मध्य प्रदेश में आरंभ होगी। इस दौरान इंदौर से होते हुए यात्रा उज्जैन जाएगी। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी रात्रि विश्राम खालसा कालेज में करने वाले थे। कालेज के बड़े मैदान में ठहरने की तैयारियां भी प्रारंभ हो गई थीं। मगर अब यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए रात्रि विश्राम खालसा कालेज के सामने स्थित वैष्णव कालेज परिसर में होगा।
AD2
Social Plugin