खाटु श्याम बाबा की निशान यात्रा निकली राम मन्दिर से

 

 बिलासपुर । चार नवंबर को प्रात: 10 बजे राम मंदिर तिलक नगर से श्री खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकली। संध्या सात बजकर 15 मिनट से भजन होगा। जिसमें रेश सैनी (गुड़गांव दिल्ली),मिता राठौर ( उदयपुर ), उदय शर्मा ( बिलासपुर), श्याम दीवाना ईशु( बिलासपुर), बुन्दू भाई एवं उनकी टीम (जयपुर) वाले भजन प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही पांच नवंबर को सुबह आठ बजे सवामणी का भोग लगेगा।