रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग एक साल पहले फिल्म नीति की घोषणा की थी, जिसके तहत छत्तीसगढ़ में किसी फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग करने और स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिए जाने पर सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इसके बाद कई वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू हो चुका है। छह माह पहले वेब सीरीज अनार्की की शूटिंग हुई थी। अनेक जगहों पर फिल्मांकन किया गया था। इसी सीरीज के दूसरे चरण की शूटिंग फिर से सोमवार को शुरू हुई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और छत्तीसगढ़ शासन के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने दूसरे चरण की शूटिंग के लिए क्लैप शाॅट दिया।
AD2
Social Plugin