नई दिल्ली , कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है। सूत्रों का कहना है कि माकन ने जयपुर में 25 सितंबर के राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए खड़गे से आग्रह किया है कि अब उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, माकन ने गत 8 नवंबर को खड़गे को पत्र लिखा था। माकन के इस कदम से अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है। सवाल पूछा जा रहा है कि क्या गहलोत पर ऐक्शन नहीं लिए जाने से वह दुखी हैं?
AD2
Social Plugin