नक्सलियों ने मचाया तांडव: मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, नेटवर्क बंद, यात्री बस को भी फूंका

भानुप्रतापपुर।  छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में नक्सलियों ने एक फिर तांडव मचाया। नक्‍सलियों ने अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा स्थित जिराम तराई में मोबाइल टावर को आग के हवाले किया। इस घटना के बाद इलाके में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया है। बता दें कि नक्सलियों ने बीती रात से अंतागढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहे हैं।