ईडी ने तीन खनिज अधिकारियों को किया गिरफ्तार

 

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तीन खनिज अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम इन तीनों को तीन दिन से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। धमतरी, कवर्धा और बलरामपुर के खनिज अधिकारियों के पास से जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उसमें करोड़ों रुपये के हेरफेर का मामला सामने आया है। ईडी ने धमतरी के जिला सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, बलरामपुर में सहायक खनिज अधिकारी अवधेश बारिक और कवर्धा में जिला खनिज अधिकारी संदीप नायक को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ के खनिज परिवहन घोटाले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को तीन जिले धमतरी, कवर्धा और बलरामपुर में एक साथ जांच शुरू की। ईडी की टीम तीनों जिले के खनिज कार्यालय पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की। खनिज परिवहन घोटाले में आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित पांच आरोपित रायपुर के सेंट्रल जेल में हैं।