भुवनेश्वर: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मिडफील्डर सुमित ने कहा कि भारतीय पुरूष हॉकी टीम अगले साल जनवरी में होने वाले एफआईएच विश्व कप में पोडियम स्थान हासिल करने के लिये प्रतिबद्ध है क्योंकि पिछले चरण में क्वार्टरफाइनल में बाहर होने की निराशा अभी तक खिलाड़ियों को सालती है। भुवनेश्वर ने 2018 विश्व कप की मेजबानी की थी और भारत को उप विजेता बनी नीदरलैंड से 1-2 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम को घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करने का फिर मौका मिलेगा। भुवनेश्वर और राउरकेला अगले साल 13 से 29 जनवरी तक संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेंगे। सुमित ने हॉकी इंडिया द्वारा शुरू की गयी ‘पोडकास्ट सीरीज’ ‘हॉकी ते चर्चा’ पर कहा, ‘‘मुझे अब भी 2018 हॉकी विश्व कप याद है जब हम क्वार्टरफाइनल में हार गये थे और जब भी मैं भुवनेश्वर जाता हूं तो मुझे उसी हार की याद आ जाती है। एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 में हमारी टीम का लक्ष्य पोडियम पर रहना है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अभ्यास बहुत अच्छा चल रहा है।
AD2
Social Plugin