नाबालिगों की गाड़ी चलाने से दुर्घटना बढ़ रही है,पालक बेपरवाह

 

 बिलासपुए। यातायात पुलिस द्वारा लगातार स्कूलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। छोटे बच्चों को ट्रैफिक नियम के सबन्ध में जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद भी नाबालिग मोटरसाइकिल से फर्राटे भर रहे।दोपहिया चलाने की अनुमति नाबालिगों को सबसे पहले तो पालक देते हैं। फिर कार्यवाही न कर पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन उस अनुमति को मौन सहमति दे देता है। इसका दुष्प्ररिनम सड़क हादसे में नाबालिगों को जान से हाथ गंवाना पड़ता है।