बालोद। आज भी समाज में प्रेम-विवाह करने वालों को हिकारत की नजर से देखी जाती है। जब कोई लव मैरिज करने की बात करते हैं तो उसके घर वाले विरोध करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इश्क करने वाले प्यार के लिए अपनी जिंदगी को समाप्त करने जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। बालोद जिले में प्रेमी-प्रेमिका ताउम्र एक-दूजे के होना चाहते थे, लेकिन उनके घर वालों ने विरोध किया तो दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। बालोद जिले में प्रेमी जोड़े ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना डौडी ब्लाक के महामाया थाना क्षेत्र की है, जहां आडेझर गांव में महामाया से आते वक्त 100 मीटर दूर जंगल में देर शाम दोनों की लाश देखी गई। जिसके बाद घटना की सूचना महामाया पुलिस को दी गई। दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।
AD2
Social Plugin