बिलासपुर। न्यायधानी मैं कोविड-19 महामारी के बाद से बंद हुई सिटी बस सेवा अब तक शुरू नहीं हो सकी है। जिसके कारण आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर के एक छोर से दूसरे छोड़ जाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लगातार सड़क दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। जिसे लेकर छात्र संघ द्वारा चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। एक बार फिर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त तो पूछा है कि आखिर बिलासपुर में सिटी बस सेवा कब शुरू होगी। फिलहाल वे भी इसका जवाब नहीं दे सके हैं। स्पष्ट है कि यह समस्या अभी बनी रहेगी।
AD2
Social Plugin