बिलासपुर । कोरोना महामारी के आड़ में लोगों ने कई प्रकार के गलत फायदा उठाने का प्रयास किया। महामारी के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक से लेकर कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इसके एवज में स्वजन को नौकरी दी जा रही थी। 65 लोगों ने अपने मृत स्वजन के नाम पर फर्जी दस्तावेज जमा कर नियुक्ति ले ली। जब बाद में पता चला तो विभागीय स्तर पर जांच होने के बाद नौ लोगों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। एक की जांच जारी है। बाकी 55 लोंगों को भी संदेह के दायरे में रखा गया हैै। इस बीच आदिवासी नेता संत कुमार नेता ने डीईओ डीके कौशिक को पत्र लिखकर शिकायत की। साथ ही संदेह के दायरे में आने वाले लोगों को की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
AD2
Social Plugin