बीज निगम को 50 लाख का भुगतान आज तक नहीं किया सहकारी बैंक ने

 

 बिलासपुर। किसानों को वितरण करने के लिए बीज निगम से 50 लाख रुपये की बीज खरीदा , लेकिन अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया जा सका है। मस्तूरी, पेंड्रा, मरवाही समेत अन्य ब्रांचों ने साल 2020-21 में सरकारी दरों पर किसानों को देने धान, गेहूं, अरहर जैसी बीज खरीदी तो है, लेकिन बीज निगम को इन पैसों का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है।