बिलासपुर। किसानों को वितरण करने के लिए बीज निगम से 50 लाख रुपये की बीज खरीदा , लेकिन अभी तक पैसे का भुगतान नहीं किया जा सका है। मस्तूरी, पेंड्रा, मरवाही समेत अन्य ब्रांचों ने साल 2020-21 में सरकारी दरों पर किसानों को देने धान, गेहूं, अरहर जैसी बीज खरीदी तो है, लेकिन बीज निगम को इन पैसों का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है।
AD2
Social Plugin