49 को मौत की सजा, मॉब लिंचिंग मामले में

 

अल्जीरिया की अदालत ने पेंटर की भीड़ की ओर से पीट-पीट कर हत्या के मामले में 49 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। बचाव पक्ष के वकील के मुताबिक, मृतक पर जंगल में भीषण आग लगाने का संदेह था जिसके बाद भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला था। हालांकि, हकीकत यह थी कि वह आग बुझाने के प्रयासों में मदद के लिए आगे आया था। पूर्वोत्तर अल्जीरिया के कबीलाई क्षेत्र में पिछले साल हुए इस हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया था। यह घटना ऐसे समय में हुई थी, जब पहाड़ी क्षेत्र वाले बरबर प्रांत के जंगल में लगी भीषण आग के कारण 90 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में वे सैनिक भी शामिल थे जो आग बुझाने के अभियान में जुटे थे।