भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के कैंप क्षेत्रमें डायरिया फैलने से दो की मौत हो गई। वहीं 42 पीड़ितों का सुपेला सरकारी अस्पताल, जिला अस्पताल और निजी अस्पताल बीएम शाह में इलाज चल रहा है। मरने वालों में आदर्श नगर कैंप-1 की 11 साल की बालिका एम. बांधवी पिता सुदर्शन तथा वार्ड 31 जेपी नगर 27 साल का युवक कुश डहरे पिता पुश डहरे हैं। इसी तरह से कैंप के वृंदानगर,संतोषी पारा में डायरिया का प्रकोप बताया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। कलेक्टर ने दोनों की मौत के जांच के आदेश दे दिए है।
AD2
Social Plugin