छत्तीसगढ़ प्रतिभाओं की जननी है, जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं को जन्म दिया। वे प्रतिभाएं आज कहीं न कहीं संपूर्ण भारत में वरन् विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रही है। हमें छत्तीसगढ़ का वर्चस्व बचाए रखने के लिए आवश्यकता है, कि इन प्रतिभाओं को संरक्षित करें व उनमें उत्साह प्रदान करते रहें। पूरे भारत में छत्तीसगढ़ ही मात्र एक ऐसा राज्य है, जिसे यहां के छत्तीसगढ़िया "महतारी" की संज्ञा दी देते हैं। उसी कड़ी में "छत्तीसगढ़ महतारी" को परिकल्पित कर छायाचित्र में सहेजने का काम ईश्वर साहू 'बंधी' के द्वारा किया गया है। ईश्वर साहू 'बंधी' एक लेखक, गीतकार, गायक और न जाने कितनी प्रतिभाओं का समावेश उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है। उन्होंने अपनी इन्हीं प्रतिभाओं के चलते छत्तीसगढ़ महतारी की कल्पना कर उन्हें छायाचित्र के रूप में ढालने का काम किया है, जिस छायाचित्र को छत्तीसगढ़ सरकार तक ने अपना लिया व कार्यालयीन प्रयोग हेतु उपयोग में लाने आदेश पारित कर दिया। 21 नवम्बर 2022 को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल भारत 24 के द्वारा शिखर सम्मान आयोजित किया गया जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के डिजाइन करने के लिए ईश्वर साहू 'बंधी' को सम्मानित किया गया।
AD2
Social Plugin