20 साल की युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार, मामला दर्ज…

 

बलिया: जिले के बांसडीह रोड थाना पुलिस ने 20 साल की युवती का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। बांसडीह रोड थाना के प्रभारी राज कपूर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती की तहरीर के आधार पर फेफना थाना क्षेत्र निवासी पप्पू राजभर (25) के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की अपहरण, जान से मारने की धमकी देने और बलात्कार से जुड़ी धाराओं में बुधवार को नामजद मामला दर्ज किया गया। तहरीर के आधार पर उन्होंने बताया कि राजभर ने आठ सितंबर, 2022 को युवती का अपहरण किया और तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।