केंद्र सरकार देशभर में साढ़े 14 हजार पीएम श्री स्कूल खुलवाएगी

 

 रायगढ़। राज्य सरकार ने तीन साल पहले आत्मानंद स्कूल के जरिए सरकारी स्कूलों को निजी पब्लिक स्कूल की तर्ज पर विकसित किया। जिसकी आपार सफलता व पालकों का रुझान भी बेहतर रहा है, अब केंद्र सरकार देशभर में साढ़े 14 हजार पीएम श्री स्कूल खुलवाएगी। जिले में इस योजना के तहत 18 स्कूल खोले जाएंगे। नव निर्माण सारंगढ़-बिलाईगढ़ और रायगढ़ जिले के 9 ब्लॉकों में दो- दो स्कूलों को पीएम श्री बनाया जाएगा। मिडिल, प्रायमरी के साथ हाईस्कूल का चिन्हांकन किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।