कोरबा। शहर से लगे ग्राम बेला में एक किसान के बाड़ी के कुएं में 11 फीट किंग कोबरा गिर गया। कुंए के पानी में चक्कर लगाते हुए तैर कर सांप थक चुका था। इसकी सूचना सर्प मित्र को दी गई। जिन्होने रेस्क्यू कर सांप को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान छोड़ा। जिले में आए दिन अलग अलग क्षेत्रों से किंग कोबरा दिखने की जानकारी मिलते रहती है। ऐसा ही एक मामला बालको के निकट ग्राम बेला में देखने को मिला। यहां एक किसान के बाड़ी में किंग कोबरा के कुएं में गिर गया।
AD2
Social Plugin