राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 06 नवम्बर को

 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
महासमुंद, भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से 2022-23 के लिए निःशुल्क ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को इसके लिए पात्रता नहीं होगी। विद्यार्थियों को 31 अगस्त 2022 तक अपना आवेदन पत्र सह प्रवेश पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अध्ययनरत विद्यालय में प्राचार्य के पास जमा करना होगा। प्राचार्य को प्राप्त आवेदन पत्र एवं सूची 05 सितम्बर 2022 तक विकासखण्ड के निर्धारित परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 06 नवम्बर 2022 को आयोजित होगा। प्रथम पेपर प्रातः 10ः00 बजे से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पेपर दोपहर 01ः00 बजे से 2ः30 बजे तक आयोजित होगा। इसके लिए महासमुंद विकासखण्ड के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बागबाहरा के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिथौरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बसना के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरायपाली विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, नियम, व शर्तें, परीक्षा केन्द्रों की सूची, केन्द्र कोड, आवेदन-पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप वेबसाईट www.scert.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।