जशपुरनगर। हाथियों के दल ने तीन भाइयों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई। घटना जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के खारीझरिया की है। जानकारी के अनुसार खारीझरिया निवासी अनुज राम 25 वर्ष अपने दो भाइयों के साथ घर मे सो रहा था। रात लगभग 11 बजे घर से लगभग 3 सौ मीटर दूर स्थित कटहल के पेड़ में लगे हुए फल को तोड़ने की आवाज सुनकर टार्च लेकर तीनों भाई घर से निकल कर बाहर आए।
AD2
Social Plugin