गोरखपुर से योगी और प्रयागराज से केशव प्रसाद मौर्य लडेंगे चुनाव

 

नई दिल्ली. भाजपा ने पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने गोरखपुर (शहरी) सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गोरखपुर (शहरी) सीट मुख्यमंत्री का गढ़ है और 2017 तक उन्हें लगातार पांच बार लोकसभा में जीत दर्ज की। यहां पर 3 मार्च को होगा छठे चरण के दौरान वोटिंग होगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद फैसला किया गया… पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अंतिम फैसला किया।” इसके साथ ही यूपी के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में चुनाव होंगे और 403 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। आदित्यनाथ, जो वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं, उन्होंने हाल ही में कहा था कि जहां भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का फैसला करेंगा, वह वहां से विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं।