भक्तों की आस्था का ख्याल रख शारदीय नवरात्र में दंतेवाड़ा में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर का पट गुरुवार को खोल दिया गया है। सुबह मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की है। वहीं नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। दूर-दराज से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही इस बार मंदिर में कुल 4100 आस्था के ज्योत जलाए गए हैं।
मंदिर के प्रमुख पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि, शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता का श्रृंगार किया गया है। वहीं आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। केवल बस्तर से ही यहां भक्त नहीं पहुंचते बल्कि, पूरे देश व विदेशों से भी पहुंचते हैं। कोरोना महामारी की वजह से एक शारदीय व 2 चैत्र नवरात्र को माता का मंदिर भक्तों के लिए बंद था। लेकिन, फिर भी माता के दरबार भक्त पहुंचे थे। मंदिर के मुख्य द्वार में ही मत्था टेक वापस लौटे थे। लेकिन इस बार भक्तों की आस्था का ख्याल रख मंदिर को खोला गया है।
AD2
Social Plugin