रायपुर : कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है और इसके चलते विमानन कंपनियों द्वारा उड़ानें बढ़ाई जा रही है। साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। कोराना काल के पहले और बाद की तुलना की जाए तो हवाई यात्रियों की आवाजाही अब कोराना काल के पहले की तुलना में कुछ ही कम है। उड़ानों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही हवाई यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ी है।
किराया में बढ़ोतरी के ये हैं कारण
इस साल हवाई किराये में बढ़ोतरी का मुख्य कारण यह है कि पिछले दिनों डीजीसीए द्वारा विमान की अवधि के अनुसार किराये में 500 रुपये से 700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यानी 60 से 90 मिनट की उड़ान में 500 रुपये, 90 से 120 मिनट के उड़ान में 700 रुपये और इससे अधिक की अवधि वाले उड़ान में और अधिक बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही यात्रियों से उनका सुविधा शुल्क भी लिया जाने लगा है।
AD2
Social Plugin