पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कष्ण कल्याणी के इस्तीफे के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे, जब उन्होंने बीजेपी जिलाध्यक्ष बासुदेव सरकार से विवाद के बाद किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया था। बता दें, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ना जारी है। अभी हाल ही में बाबुल सुप्रियों ने वापस टीएमसी का दामन थामा था। इससे पहले भी ममता ने कई नेताओं की टीएमसी में वापसी कराई थी।
AD2
Social Plugin