रायपुर : एक-दो नहीं, 45 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है। ताजा मामला थाना माना कैंप का है। माना बस्ती भाठापारा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पवन मंडल और उसके साथी को रोशन देवदास को पकड़ा है। आरोपितों के पास से सोने व चांदी के जेवर को जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई।
माना थाने में फरियादी मुकेश यादव ने 30 सितंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 29 सितंबर को ताला बंद कर स्वजनों सहित बेरला गया था। दूसरे दिन शाम को वापस घर आए। गेट का दरवाजा नहीं खुला तो फरियादी के पिता सीढ़ी के माध्यम से छत पर चढ़े। छत का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने छत के दरवाजे से होकर घर में प्रवेश किया तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था।
आलमारी का दरबाजा व लाक टूटा था। आलमारी के लाकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी। घटना की रिपोर्ट के बाद माना थाना पुलिस और साइबर की टीम जुट गई। टीम को सूचना मिली कि घटना के दिन पवन मंडल, जो कि चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है, वह देखा गया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर उसे पकड़ा, जिससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना करना स्वीकार किया।
AD2
Social Plugin