हालत बिगड़ी तब डेंगू पर काबू पाने निगम ने झोंकी ताकत

 

रायपुर  राजधानी रायपुर के अधिकांश वार्ड में डेंगू के फैलते प्रकोप को लेकर निगम अमला अब जाकर गंभीर हुआ है। हालत बिगड़ी तब मंगलवार से निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अफसर और जनप्रतिनिधि प्रभावित इलाके की मुख्य सड़कों के साथ ही गली-कूचों और बस्तियों में उतरकर अपनी निगरानी में सफाई अभियान चलवा रहे हैं।

इधर, डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर भाजपा पार्षद दल सरकार और निगम प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर सियासत को गरमाने में जुटा है। अब तक डेंगू से 322 से पीड़ित सामने आ चुके है जबकि पांच लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एक भी मौत से इंकार कर रहा है।

महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देश पर बुधवार को निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आम जनों में जागरूक करने सघन अभियान चलाया।