एडीजे निवास के सामने हो रही थी शराबखोरी, पुलिस के पहुंचने से पहले भागे

 


 रामानुजगंज । रामानुजगंज के वन वाटिका में एडीजे निवास के बगल में ही कथित जनप्रतिनिधि और पुलिस के जवान शराबखोरी कर रहे थे। इससे परेशान एडीजे का परिवार आवास छोड़कर बाहर निकल गया। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब पीने वाले मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन वाटिका से दो कार और शराब की खाली बोतलें जब्त की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।