देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

 


रायपुर  : राजधानी के माना थाना इलाके में देशी कट्टे के साथ एक युवक को माना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, इससे पहले पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर आरोपित कट्टा कहां से लाया था। मामले में जानकारी देते हुए माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि एक युवक देशी कट्टे के साथ एयरपोर्ट के आस-पास घूम रहा है।

इस जानकारी के बाद थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और आरोपी अमर द्विवेदी उर्फ गोलु उम्र 26 वर्ष को देशी कट्टा और 12 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एक मोपेड जब्त की है। बता दें पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ा है।

इस वजह से वहां की पहले से ही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में और बढ़ोतरी की गई है। यह जानते हुए कि इन दिनों राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से बड़े नेताओं का रायपुर एयरपोर्ट में आना-जाना है। वह युवक वहां कट्टा लेकर घूम रहा है। माना जा रहा है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से ही वहां पहुंचा था।